PDA

View Full Version : ख़ुमार बाराबंकवी



  1. हम उन्हें वो हमें भुला बैठे
  2. वो सवा याद आये भुलाने के बाद
  3. बुझ गया दिल हयात बाकी है
  4. अकेले हैं वो और झुंझला रहे हैं
  5. मुझ को शिकस्ते दिल का मज़ा याद आ गया
  6. क्या हुआ हुस्न है हमसफ़र या नहीं
  7. ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही
  8. हिज्र की शब है और उजाला है
  9. हुस्न जब मेहरबाँ हो तो क्या कीजिए
  10. हाले-ग़म उन को सुनाते जाइए
  11. एक पल में एक सदी का मज़ा हमसे पूछिए
  12. तस्वीर बनाता हूँ तस्वीर नहीं बनती
  13. ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुज़र गये
  14. दिल को तस्कीन-ए-यार ले डूबी
  15. वो खफा है तो कोई बात नहीं
  16. झुंझलाए है लजाए है
  17. सुना है वो हमें भुलाने लगे है
  18. न हारा है इश्क और न दुनिया थकी है
  19. तेरे दर से उठकर
  20. वो जो आए हयात याद आई
  21. वो हमें जिस कदर आज़मा रहे है
  22. कभी शेर-ओ-नगमा बनके
  23. ये मिसरा नहीं है