PDA

View Full Version : चिकित्सा विभाग के नियम



Munneraja
06-11-2012, 02:37 PM
१. यहाँ किसी भी समस्या के जवाब में कोई मजाक अथवा गलत टिपण्णी या सेक्स निमंत्रण नहीं दिया जा सकता है.
२. किसी भी समस्या के लिए कोई भी दवा का सुझाव नहीं दिया जा सकता है. दवा के लिए पीड़ित को किसी डाक्टर से मिलने की सलाह ही दी जा सकती है. क्योंकि किसी भी दवा के साइड इफेक्ट अथवा नुक्सान करने पर फोरम इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकता है.
३. पीड़ित से मिलने अथवा उनके वास्तविक नाम एवं पते के लिए कहना फोरम के नियम विरुद्ध है.
४. पीड़ित अपनी समस्या हेतु सम्बंधित सूत्र में जाकर अपनी प्रविष्टि करें अथवा मुझसे भी संपर्क कर सकते हैं.