View Full Version : यह बच्चा किसका बच्चा है
anita
09-04-2017, 11:36 PM
यह नज़्म एक सूखाग्रस्त, भूखे, मरियल बच्चे ने कवि से लिखवाई है
anita
09-04-2017, 11:37 PM
1.
यह बच्चा कैसा बच्चा है
यह बच्चा काला-काला-सा
यह काला-सा, मटियाला-सा
यह बच्चा भूखा-भूखा-सा
यह बच्चा सूखा-सूखा-सा
यह बच्चा किसका बच्चा है
यह बच्चा कैसा बच्चा है
जो रेत पर तन्हा बैठा है
ना इसके पेट में रोटी है
ना इसके तन पर कपड़ा है
ना इसके सर पर टोपी है
ना इसके पैर में जूता है
ना इसके पास खिलौना है
कोई भालू है कोई घोड़ा है
ना इसका जी बहलाने को
कोई लोरी है कोई झूला है
ना इसकी जेब में धेला है
ना इसके हाथ में पैसा है
ना इसके अम्मी-अब्बू हैं
ना इसकी आपा-खाला है
यह सारे जग में तन्हा है
यह बच्चा कैसा बच्चा है
anita
09-04-2017, 11:49 PM
2.
यह सहरा कैसा सहरा है
ना इस सहरा में बादल है
ना इस सहरा में बरखा है
ना इस सहरा में बाली है
ना इस सहरा में खोशा[1] (http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%AF%E0%A4%B9_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0% A4%9A%E0%A4%BE_%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%9 5%E0%A4%BE_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0 %A4%BE_%E0%A4%B9%E0%A5%88_/_%E0%A4%87%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%87_%E0 %A4%87%E0%A4%82%E0%A4%B6%E0%A4%BE#cite_note-1) है
ना इस सहरा में सब्ज़ा है
ना इस सहरा में साया है
यह सहरा भूख का सहरा है
यह सहरा मौत का सहरा है
anita
09-04-2017, 11:51 PM
3.
यह बच्चा कैसे बैठा है
यह बच्चा कब से बैठा है
यह बच्चा क्या कुछ पूछता है
यह बच्चा क्या कुछ कहता है
यह दुनिया कैसी दुनिया है
यह दुनिया किसकी दुनिया है
anita
09-04-2017, 11:51 PM
4.
इस दुनिया के कुछ टुकड़ों में
कहीं फूल खिले कहीं सब्ज़ा है
कहीं बादल घिर-घिर आते हैं
कहीं चश्मा है कहीं दरिया है
कहीं ऊँचे महल अटरिया हैं
कहीं महफ़िल है, कहीं मेला है
कहीं कपड़ों के बाज़ार सजे
यह रेशम है, यह दीबा[2] (http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%AF%E0%A4%B9_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0% A4%9A%E0%A4%BE_%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%9 5%E0%A4%BE_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0 %A4%BE_%E0%A4%B9%E0%A5%88_/_%E0%A4%87%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%87_%E0 %A4%87%E0%A4%82%E0%A4%B6%E0%A4%BE#cite_note-2) है
कहीं गल्ले के अम्बार लगे
सब गेहूँ धान मुहय्या है
कहीं दौलत के सन्दूक़ भरे
हाँ ताम्बा, सोना, रूपा है
तुम जो माँगो सो हाज़िर है
तुम जो चाहो सो मिलता है
इस भूख के दुख की दुनिया में
यह कैसा सुख का सपना है ?
वो किस धरती के टुकड़े हैं ?
यह किस दुनिया का हिस्सा है ?
anita
09-04-2017, 11:53 PM
5.
हम जिस आदम के बेटे हैं
यह उस आदम का बेटा है
यह आदम एक ही आदम है
वह गोरा है या काला है
यह धरती एक ही धरती है
यह दुनिया एक ही दुनिया है
सब इक दाता के बन्दे हैं
सब बन्दों का इक दाता है
कुछ पूरब-पच्छिम फ़र्क़ नहीं
इस धरती पर हक़ सबका है
anita
09-04-2017, 11:55 PM
6.
यह तन्हा बच्चा बेचारा
यह बच्चा जो यहाँ बैठा है
इस बच्चे की कहीं भूख मिटे
{क्या मुश्किल है, हो सकता है)
इस बच्चे को कहीं दूध मिले
(हाँ दूध यहाँ बहुतेरा है)
इस बच्चे का कोई तन ढाँके
(क्या कपड़ों का यहाँ तोड़ा[3] (http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%AF%E0%A4%B9_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0% A4%9A%E0%A4%BE_%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%9 5%E0%A4%BE_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0 %A4%BE_%E0%A4%B9%E0%A5%88_/_%E0%A4%87%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%87_%E0 %A4%87%E0%A4%82%E0%A4%B6%E0%A4%BE#cite_note-3) है ?)
इस बच्चे को कोई गोद में ले
(इन्सान जो अब तक ज़िन्दा है)
फिर देखिए कैसा बच्चा है
यह कितना प्यारा बच्चा है
anita
09-04-2017, 11:57 PM
7.
इस जग में सब कुछ रब का है
जो रब का है, वह सबका है
सब अपने हैं कोई ग़ैर नहीं
हर चीज़ में सबका साझा है
जो बढ़ता है, जो उगता है
वह दाना है, या मेवा है
जो कपड़ा है, जो कम्बल है
जो चाँदी है, जो सोना है
वह सारा है इस बच्चे का
जो तेरा है, जो मेरा है
यह बच्चा किसका बच्चा है ?
यह बच्चा सबका बच्चा है
anita
10-04-2017, 12:04 AM
१.अनाज का गुच्छा या अनाज की बाली
२. बारीक रेशमी कपड़ा
३.अभाव
MahaThug
06-06-2017, 11:14 AM
अत्याधिक ह्यदयस्पर्शी!
https://msu.edu/course/tc/411/Vulture%20and%20Child.jpg
Aeolian
07-06-2017, 01:24 PM
उत्कृष्ट पंक्तियाँ ... वाह वाह
Powered by vBulletin® Version 4.2.5 Copyright © 2023 vBulletin Solutions Inc. All rights reserved.