-
सखी / सहेली
:lips:ये आंखें बोलती हैं .:lips:
-
-
Re: सखी / सहेली
आंखें आपके व्यक्तित्व का झरोखा हैं। आंखें बोलती हैं, अगर आप उन्हें करीने से संवारें और उनकी उचित देखभाल करें। बडी आंखें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। अगर आप भी अपनी आंखों से सब कुछ कह देना चाहती हैं तो यहां दी गई सखी की सलाह जरूर मानें। आंखों को बडा दिखाने के लिए सही मेकअप यानी आई लाइनर, आई शैडो और मस्कारा का इस्तेमाल जरूरी है।
-
Re: सखी / सहेली
मस्कारा बढाए आकर्षण
घनी और लंबी लैशज आंखों की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। बाजार में तमाम तरह के मस्कारा उपलब्ध हैं, मसलन वॉटरप्रूफ, कलरलेस ब्लैक, ब्राउन, वॉल्यूमाइिजंग मस्कारा। आंखों के मेकअप में मस्कारा बहुत जरूरी है।
-
Re: सखी / सहेली
फाउंडेशन लगाएं
मस्कारा लगाने से पहले पलकों पर थोडा सा फाउंडेशन लगा कर अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर आई शैडो और मस्कारा लगाएं तो वे आकर्षक दिखेंगी। ग्रे और स्मोकी ब्लैक आई शैडो के साथ आंखें बेहद सुंदर लगती हैं, लेकिन ये आपके पूरे रूप, अवसर और परिधान पर निर्भर करता है। अगर आप मेकअप नहीं भी करना चाहती हैं तो कलरलेस मस्कारा का दो कोट लगाकर आंखों को डिफाइन कर सकती हैं।
central 14
-
Re: सखी / सहेली
लाइफस्टाइल सुधारें
अपनी दिनचर्या को नियमित करें। इसके लिए समय पर सोएं। पर्याप्त नींद लें। कोल्ड ड्रिंक्स, जंक फूड आदि से दूर रहें। धूप में निकलते समय सनग्लासेज और सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करें।
-
Re: सखी / सहेली
मालिश करें
रोजाना चेहरा साफ करने के बाद और सोने से पहले अपनी उंगलियों पर ऑलिव ऑयल की 1-2 बूंद लेकर पलकों और बरौनियों की कुछ देर मालिश करें। हलके हाथों से गोलाई में घुमाते हुए मालिश करें। यह पलकों को घना और मजबूत बनाने में मदद करेगा। साथ ही साथ त्वचा के टेक्सचर को भी बेहतर बनाएगा। इसके अलावा ऑलिव ऑयल में कैस्टर ऑयल व स्वीट आमंड ऑयल की बराबर मात्रा मिलाकर उससे मालिश करें। लगाते समय ध्यान रखें कि तेल आंखों के भीतर न जाने पाएं। इसलिए कुछ बूंदें उंगली पर लेकर पहले पलकों पर रखें, फिर हाथ को घुमाएं। ऐसा रोजाना रात में सोने से पहले करें।
-
Re: सखी / सहेली
पौष्टिक आहार
खानपान की सही आदत न सिर्फ सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि सौंदर्य के लिए भी। इसलिए अपने आहार में हरी सब्िजयां और ताजे फल जरूर शामिल करें।
-
Re: सखी / सहेली
चुनें सही रंग
मस्कारा चुनने का बेसिक नियम है- ब्लैक मस्कारा लंबाई दिखाने के लिए और ब्राउन घना बनाने के लिए।
-
Re: सखी / सहेली
आई मेकअप रिमूवर
आपका मस्कारा भले ही वॉटरप्रूफ न हो, लेकिन उसे हटाना जरूरी है। अकसर मस्कारा ठीक से न हटाने के कारण ही पलकें टूटती हैं। अगर आप चाहती हैं कि वे सलामत रहें तो सोने से पहले साबुन या फेशियल क्लींजर से उन्हें साफ जरूर कर लें।
ऑयल फ्री आई मेकअप रिमूवर बेस्ट होता है। वॉटरप्रूफ मस्कारा हटाने के लिए सिलिकॉन युक्त रिमूवर चुनें। पलकें रगडें नहीं। हलके हाथों से मलते हुए कॉटन बॉल से साफ करें
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules