हर मंच में active users की कमी है। एक प्रतिद्वन्दी मंच माइहिफोरम आज तक बन्द नहीं किया गया। अतः इस मंच को बन्द करने का निर्णय पूर्णतः असंगत है। हम इस निर्णय का विरोध सदैव करते रहेंगे। अनीता जी चाहें तो इस तरह के १० मंच चला सकती हैं और उनकी सेहत पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा। बस साल में दस कंट्री घूमने की जगह ९ कंट्री घूमें।