क्रिकेट tv पर देना शुरू हो जाए तो अच्छा रहेगा
ab पहले जितनी जिज्ञासा से तो नहीं देखता पर टाइमपास अच्छा होता
!! JAI KAALI MAA !!
अनीताजी, अब तो कोरोना बहुत कम हो गया। लाकडाउन खत्म।
अब तो रात में काम करना आपको भूल गया होगा? नहीं भूला भी होगा तो भी जल्दी ही भूल जाएगा, क्योंकि रात में काम करने की आदत जो छूट जाएगी।
दो दिन के भ्रमण के बाद बात मुझे समझ आयी
की नये और पुराने सदस्य यहां क्यूँ नहीं रुकते है.
पहली बात सूत्र मे वीडियो नहीं चल रहे है.
सूत्र मे फोटो भी पहले की तरह नहीं दिखती है.
थोड़ा बहुत सेटिंग मे भी बदलाव हुआ हैं.
पहले सभी सूत्र एक लिंक से कनेक्ट हो जाते थे.
अब लिंक से ढूंढने पर एक भी सूत्र नहीं मिलता हैं.
और भी कुछ बाते हैं......
आज के दौर मे सभी क़ो कुछ नया चाहिए.
हमने तो पुराना भी बंद कर दिया.