इस महीने की प्रतियोगिता का नाम है :नवम्बर माह की प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में आपको महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करके उस पर सूत्र बनाना है ।
जैसे अक्टूबर माह की प्रतियोगिता में गरिमा जी ने बनाये थे
आप ऐसी जानकारियाँ दैनिक भास्कर डॉट कॉम या पत्रिका डॉट कॉम पर देख सकते है ।
इस महीने सबसे ज्यादा सूत्र बनाने वाले प्रथम तीन सदयों को क्रमश:
500,500,500 रुपये की धनराशी का पुरस्कार दिया जायेगा तथा
साथ में कुछ अन्य सुविधा भी दी जाएगी । जैसे :
१. विजेता सदयों का नाम १ महीने तक अलग कलर में दिखाई देगा ।
२. विजेता का टाइटल भी १ महीने के लिए बदल दिया जायेगा ।
नोट: विजेता की घोषणा आपके द्वारा बनाये गये सूत्र व पोस्ट की गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी ।
प्रतियोगिता में आपको 50 नए सूत्र कम से कम बनाने है, प्रतेक सूत्र में कम से कम 5 पोस्ट होनी अनिवार्य है ।
अगर कोई सदस्य अधिक गुणवत्ता वाले सूत्र बनता है या पोस्ट करता है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी ।
आपके द्वारा बनाये गये सूत्र या पोस्ट की संख्या अगर कम है लेकिन उनकी गुणवत्ता अधिक है तो विजेता का पुरस्कार उसे ही मिलेगा ।
इसलिए ध्यान रहे की भले ही आपकी पोस्ट की संख्या कम हो पर गुणवत्ता अधिक होनी चाहिए ।
अपनी पोस्ट को और अधिक गुणवत्ता वाली बनाने के लिए आप अपने सूत्र या पोस्ट के लिंक आप फेसबुक पर शेयर कर सकते है ।
क्योंकि जितने ज्यादा विजिटर आपके सूत्र या पोस्ट पर आयेंगे वो भी आपकी पोस्ट की गुणवत्ता बढ़ाएंगे ।
इसलिए आप अपने सूत्र या पोस्ट को फेसबुक whatsapp या अन्य साइट्स पर अधिक से अधिक शेयर करें ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहाँ आवेदन करें,
[Only Registered and Activated Users Can See Links. Click Here To Register...]
Bookmarks