अक्टूबर माह की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेरा नाम लिख लिया जाए। लोकाजी, अनीताजी कहाँ हैं आप दोनों? जल्दी से रसीद दीजिए तो काम शुरू किया जाए।
अक्टूबर माह की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेरा नाम लिख लिया जाए। लोकाजी, अनीताजी कहाँ हैं आप दोनों? जल्दी से रसीद दीजिए तो काम शुरू किया जाए।
कृपया अक्टूबर माह की प्रतियोगिता के बारे में मेरी कुछ शंकाओं का समाधान करें-
1. जानकारी एकत्रित करके सूत्र बनाने से आपका क्या तात्पर्य है? क्या अन्तर्जाल से एकत्रित सामग्री को सूत्र में सिर्फ़ कट-पेस्ट करना है?
या
अन्तर्जाल से एकत्रित सामग्री के आधार पर अपने शब्दों में एकदम नया सूत्र बनाना है? यदि ऐसा है तो क्या निबन्ध लिखना है? यहाँ पर यह बता दें कि हर रचना किसी न किसी प्रकार की जानकारी पर ही आधारित होती है।
2. प्रत्येक सूत्र में कम से कम 5 प्रविष्टियों के होने की बात कही गई है। ये प्रविष्टियाँ अपनी होनी चाहिए या दूसरों की?
3. यह कैसे पता चलेगा कि कौन सा सूत्र प्रतियोगिता में शामिल है और कौन सा नहीं?
आप कहीं से भी जानकारी लेकर अपने शब्दों में यहाँ पर दे सकते है |
किसी भी साईट से जानकारी ली जा सकती है, सीधे कॉपी पेस्ट करना कॉपीराइट के अंतर्गत आता है, पर आप वो जानकारी अपने शब्दों में यहाँ पर दे सकते है |
जिस तरह किसी परीक्षा में सभी अभ्यार्थी सवाल का जवाब लिखते है, जवाब सबका एक ही होता है पर किसी से मिलता नही है, उसी तरह आपको यहाँ लिखना है |
लोग मुझ पर हँसते है क्यों की मैं सबसे अलग हूँ, मैं उन पर हँसता हूँ क्यों की वो सब एक जैसे है |
में irb586 अक्टूबर माह की पर्तियोगता मई सामिल होना चहाता हु
सारा का सारा कसूर उन तेज बीहवाओं का है, यारो?उनकी जुल्फें सुलझाने की अदा में हम दिल को उलझा बैठे
मै दीपक कुमार मौर्या फरवरी माह ने होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हु।
मई इस अक्टूबर माह की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ।
There are currently 1 users browsing this thread. (0 members and 1 guests)
Bookmarks