-
वरिष्ठ सदस्य
जाने थायराइड कैंसर को रोकने के उपाय
थायराइड कैंसर एक बहुत ही खतरनाक है , जब थाइरोइड ग्रंथी की कोशिकाएं कैंसर की गिरफ्त में आती हैं, तब इसे थायराइड कैंसर कहा जाता है। हालांकि यह बीमारी आम नहीं है, लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन कुछ ऐसे कारक होते हैं जिनके कारण यह बीमारी होने की संभावना अधिक हो जाती है। साथ ही उन बातों का ध्यान रख इस बीमारी से कुछ हद तक बचा भी जा सकता है। इन सब जोखिम को समझने और दूर करने की जरूरत है ताकि थायराइड कैंसर को रोका जा सके। आइए हम आपको बताते है थायराइड कैंसर को कैसे रोका जाए।
-
वरिष्ठ सदस्य
क्या है थायराइड कैंसर के कारण :-
आयु : आमतौर पर यह थाइरोइड कैंसर 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में होती है।परन्तु युवाओं और बच्चों में इसके होने की संभावना कम पायी जाती हैं।
सेक्स : महिलाओं में पुरुषों की तुलना में थाइरोइड कैंसर के होने की संभावना अधिक होती है।
-
वरिष्ठ सदस्य
विकिरण चिकित्सा : आप के जानकारी के लिए बता दिया जाये की यह बहुत घातक है, विकिरण चिकित्सा के संपर्क में आने वालों में थायराइड कैंसर को विकसित करने का खतरा बढ़ जाता है जो विकिरण चिकित्सा आकस्मिक, परमाणु नतीजे या गर्दन के कारण होती है।
Attachment 906797
अनुवंशिकता : यदि थायराइड कैंसर या कुछ दुर्लभ ग्रंथियों के ट्यूमर के कारण आपके परिवार का इतिहास है, तो आपमें थायराइड कैंसर विकसित होने का खतरा ज्यादा हैं।
-
वरिष्ठ सदस्य
थायराइड कैंसर को रोकने के कुछ उपाय :-
वेसे तो थायराइड कैंसर को रोकने के लिए कोई निश्चित तरीका नही है, लेकिन कुछ ऐसे कारक है जिनको अपना कर बढ़े हुए थायरायड कैंसर के खतरे को काबू किया जा सकता है। आइए जानें थायरयड कैंसर के जोखिम को कम करने के कुछ तरीके-
यदि आपकी गर्दन के आस-पास रेडियोथेरेपी हुई है, विशेष रूप से जब आप बच्चे थे। तो थायराइड कैंसर को लेकर अपने डॉक्टर से नियमित जांच करवाते रहें। ऐसे लोग, जिनके परिवार में थायरायड कैंसर का इतिहास है उन्हें भी डॉक्टर से इस संदर्भ में जांच करवाते रहना चाहिए। अपने डॉक्टर की सलाह मानें और इस बीमारी से बचे रहें।
-
बहुत अच्छे मित्र जागरूकता के जाम में लगे रहे
हमारे पास 2 हाथ हैं
एक अपनी मदद के लिए एक दूसरो की
हमें दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए
-
वरिष्ठ सदस्य
कैंसर से डरे नहीं :-
Attachment 906798
-
वरिष्ठ सदस्य
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules