-
मेरी पसंद की शेरो-शायरी
एक दिन तुझ से मिलनें ज़रूर आऊँगा
ज़िन्दगी मुझ को तेरा पता चाहिये ।
-
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये ।
-

ये प्यासे होठ उसकी होठ के इन्तजार में मर गए..
समंदर चाह के भी मुझको मजबूर न कर सका..
-

वो यक़ीनन एक दिन आयेगा मेरी तलाश में,
यही कहके मैने मौत को भी टालकर रखा है l
-

देते हैँ यही कह के अपने दिल को तसल्ली।
दिल से नही वो हम को निकाले हैँ अभी तक।
-

कितने बदल गये यहॉ हालात देखिये
अब दोस्तों को दुष्मनों के साथ देखिये
-
ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए
तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए
-
बस एक ही गलती हम सारी ज़िन्दगी करते रहे
धुल चेहरे पर थी और हम आईना साफ़ करते रहे
-

हर ख़ुशी में कोई कमी-सी है
हँसती आँखों में भी नमी-सी है
-

फूलों से बदन उन के काँटे हैं ज़बानो में
शीशे के हैं दरवाज़े पत्थर की दुकानों में
कश्*मीर की वादी में बे-पर्दा जो निकले हो
क्या आग लगाओगे बर्फीली चट्टानों में
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules