
Originally Posted by
Rajat Vynar
यदि आप अँग्रेज़ी लेखक होते हुए भी जनता के सामने सिर्फ इतना झलकाना चाहते हैं कि आपको हिन्दी से बड़ा प्रेम है तो इसके लिए आपको कष्ट करके हिन्दी में उपन्यास वगैरा लिखने की ज़रूरत कतई नहीं है। इसके लिए आप बाज़ार से ऐसा शर्ट, टीशर्ट खरीदकर लाएँ जिसमें हिन्दी न्यूज़ पेपरों का समाचार प्रिंट हो। ढूँढने पर आपको ऐसा कपड़ा भी मिल जाएगा जिसकी डिजाइन में हिन्दी समाचार छ्पा होता है। इस कपड़े का शर्ट सिलवाकर हिन्दी दिवस के दिन पहनकर एक लाइन हिन्दी में 'मेरे प्यारे भाइयों और बहनों' बोलकर हिन्दी कल्याण में बाकी भाषण अँग्रेज़ी में दें। चलेगा क्या, दौड़ेगा। कोई बुरा नहीं मानेगा, क्योंकि हिन्दी-प्रेम तो आपके कपड़ों से स्पष्ट रूप से झलक ही रहा है। जोरदार तालियाँ बजेगी।
'मंच-धरोहर' ब्न्दुजैन के पास एक ऐसा चित्र भी है जिसमें 'हिन्दी-प्रेम-वस्त्र' पहने लोगों को दिखाया गया है। धरोहर जी, कृपया वह चित्र प्रकाशित करके पाठकों का ज्ञानवर्धन करें।
Bookmarks