Page 2 of 2 FirstFirst 12
Results 11 to 18 of 18

Thread: मुस्लिम तंत्र

  1. #11
    सदस्य
    Join Date
    Jan 2014
    Posts
    132
    Quote Originally Posted by superidiotonline View Post
    काले अक्षरों में उर्दू के अंक लिखे हैं और मेहंदी के रंग में उन अंकों का उच्चारण उर्दू शब्दों में लिखा है। आपको उर्दू के अंकों का ही इस्तेमाल यंत्र बनाने में करना है।

    यह बताइए- यंत्र दिखने में कैसा लग रहा है? हम स्वयं इस यंत्र को गले में कान्टिन्यू करेंगे, जब तक किसी और चमत्कारी यंत्र की प्राप्ति नहीं हो जाती। इस यंत्र को बनाने की विधि गंगा किनारे एकाएक भेंट हुए एक बाबा जी ने हमें सिखाई थी। क्या आपको भी किसी बाबा जी ने कोई यंत्र बनाने की विधि सिखाई है? कृपया उसका उल्लेख यहाँ पर करिएगा? पाठकगण लाभान्वित होंगे।
    बड़े भाई हमें कोई यन्त्र बनाना नहीं आता हम तो आप से ही सिख रहे है

  2. #12
    सदस्य
    Join Date
    Jan 2014
    Posts
    132
    बड़े भाई क्या आप हमें कुण्डली देखना सीखा सकते है मतलब थोड़ा बहुत ज्योतिष

  3. #13
    कांस्य सदस्य superidiotonline's Avatar
    Join Date
    May 2017
    Posts
    7,007
    Quote Originally Posted by gupta rahul View Post
    बड़े भाई हमें कोई यन्त्र बनाना नहीं आता हम तो आप से ही सिख रहे है
    हमें तो अभी तक नहीं लगता कि आप कुछ सीख पाए हों।

  4. #14
    कांस्य सदस्य superidiotonline's Avatar
    Join Date
    May 2017
    Posts
    7,007

    Cool

    Quote Originally Posted by gupta rahul View Post
    बड़े भाई हमें कोई यन्त्र बनाना नहीं आता हम तो आप से ही सिख रहे है
    ज्योतिष सागर की तरह है। एक-दो दिन में सीखने वाली चीज़ नहीं है। मैं तो पैदा होते ही ज्योतिष का अध्ययन करने लगा था, किन्तु आज तक पूरा न सीख पाया। वैसे आप सीखेंगे कैसे? फोरम में लिखित क्लास चलाने का वक्त नहीं है मेरे पास।

  5. #15
    सदस्य
    Join Date
    Jan 2014
    Posts
    132
    Quote Originally Posted by superidiotonline View Post
    ज्योतिष सागर की तरह है। एक-दो दिन में सीखने वाली चीज़ नहीं है। मैं तो पैदा होते ही ज्योतिष का अध्ययन करने लगा था, किन्तु आज तक पूरा न सीख पाया। वैसे आप सीखेंगे कैसे? फोरम में लिखित क्लास चलाने का वक्त नहीं है मेरे पास।
    कोई तो उपाय होगा आप के पास हमें सिखाने के लिए आप तो बहुत बड़े दानी हो ये दान हमें भी कर दीजिये

  6. #16
    कांस्य सदस्य superidiotonline's Avatar
    Join Date
    May 2017
    Posts
    7,007
    Quote Originally Posted by gupta rahul View Post
    कोई तो उपाय होगा आप के पास हमें सिखाने के लिए आप तो बहुत बड़े दानी हो ये दान हमें भी कर दीजिये
    ज़रूर। अपना नम्बर पम कीजिए। फ़ोन पर क्लास लेंगे।

  7. #17
    नवागत kissupatel6@gmail.com's Avatar
    Join Date
    Sep 2017
    Posts
    5

    Post

    Yahan to kuch bhi nahi hai koi bhi yantra nahi.

  8. #18
    कांस्य सदस्य superidiotonline's Avatar
    Join Date
    May 2017
    Posts
    7,007
    सर्वर से यंत्र का इमेज उड़ गया है फिर भी बनाने की विधि पूरी दी गई है। विधि में तनिक शंका न करें।

    Quote Originally Posted by superidiotonline View Post
    ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार 'सर्वकार्यसिद्धि संकटमोचन चिन्ताहरण यंत्र' को एक सफेद कागज पर लाल स्याही से बनाकर लोबान की धूनी देते हुए चाँदी या ताँबे के ताबीज़ में भर लें। ऊपर दिए गए यंत्र में पाठकों की सुविधा के लिए सभी अंकों को अँग्रेज़ी भाषा के अंकों में दर्शाया गया है, किन्तु यंत्र बनाते समय आपको इन अंकों को उर्दू भाषा के अंकों में ही लिखना है। यंत्र लिखते समय ध्यान देने वाली एक बात और है। उर्दू हमेशा दाईं ओर से बाईं ओर लिखी जाती है, न कि हिन्दी और अन्य भाषाओं की तरह बाईं ओर से दाईं ओर। अतः यंत्र में उर्दू के अंकों को लिखते समय दाईं ओर से बाईं ओर ही लिखना चाहिए। अतः यंत्र में सबसे ऊपर वाली पहली पंक्ति के दाईं ओर स्थित पहले खाने में उर्दू के अंको में 7 लिखना चाहिए, फिर उसके बगल में स्थित बीच वाले खाने में उर्दू के अंको में 8 लिखना चाहिए और फिर उसके बगल के खाने में उर्दू के अंको में 6 लिखना चाहिए। इस प्रकार पहली पंक्ति में दाईं से बाईं ओर 786 लिखने के बाद उसके नीचे वाली दूसरी पंक्ति का पहला खाना खाली छोड़कर दाईं से बाईं ओर दूसरे और तीसरे खाने में उर्दू के अंकों में 78 लिखना चाहिए। इसके बाद तीसरी पंक्ति के पहले और दूसरे खाने में दाईं से बाईं ओर उर्दू के अंको में एक बार फिर 78 लिखना चाहिए और तीसरा खाना खाली छोड़ देना चाहिए। इसी प्रकार चौथी और अन्तिम पंक्ति में दाईं से बाईं ओर उर्दू के अंको में 566 लिखना चाहिए। मुस्लिम तंत्र के जानकारों का कहना है कि हर अंक लिखने के बाद यदि एक बार उर्दू मंत्र 'रे जीम ते' का जाप किया जाए तो इस यंत्र की ताक़त दस गुना बढ़ जाती है। काग़ज़ पर बनाए हुए इस यंत्र को तत्काल ताबीज़ में भर कर लोबान की धूनी देते हुए लाल धागे में पिरोकर तीन बार 'सवबम्बा वक्तरा' मंत्रोच्चार करते हुए गले में धारण कर लेना चाहिए।

Page 2 of 2 FirstFirst 12

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •