-
कैरियर बिल्डर नाम की संस्था ने एक अध्ययन में पाया गया कि कंपनी के मैनेजर, टैटू को बचकाना, बुरे निर्णय के संकेत के रूप में देखते हैं. सर्वेक्षण में 42 प्रतिशत से अधिक मैनेजरों ने माना कि बॉडी पियरसिंग करवाए हुए व्यक्ति के लिए उनकी राय बदल जाती है.
-
कॉरपोरेट ग्रूमिंग और सॉफ्ट स्किल की विशेषज्ञ कोंकाणा बख्शी इस बात से सहमत हैं- 'किसी व्यक्ति से मिलने के सात सेकंड के अंदर ही हम उनके बारे में अपनी राय बना लेते हैं. बॉडी पियरसिंग वाले लोगों के लिए हमेशा ही लापरवाह और अविश्वसनीयता की छवि बनाती है.'
-
अलिखित कोड
विश्व स्तर पर कंपनियों ने अब अपने सारे रुल लिख कर देने शुरु कर दिए हैं. प्रसिद्ध कंपनी स्टारबक्स अपने सभी कर्मचारियों को टैटू को कवर करने और कुछ पियरसिंग को हटाने का आदेश देता है. तो वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड अपने कर्मचारियों को टैटू कवर करने के लिए पट्टियों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता, लेकिन वे मेकअप का उपयोग कर सकते हैं. वाल-मार्ट साफ कहता है कि 'जो आक्रामक या अव्यवहारिक टैटू हैं उन्हें कवर किया जाना है.' अगर टैटू छुपे हुए हैं तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर वो साफ दिखता है तो फिर ऑफिस में दिक्कत होती है. गहरे रंग की शर्ट पहनें, पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें, अपने बालों को खुला छोड़ दें, या अगर ज़रूरत हो, तो इसे छुपाने के लिए मेकअप करें.
-
टैटू ना दिखे तो ही बेहतरजाहिर है, बॉडी पियरसिंग और बोर्ड रूम एक साथ फिट नहीं बैठते. लेकिन हमारे यहां ड्रेस कोड लिखित रूप से देने के बजाए समझने की चीज मानी जाती है. शीना अग्रवाल कहती हैं- 'चाहे कुछ भी हो आखिर में लोग आपकी सीवी देखते हैं आपके टैटू को नहीं.' लेकिन फिर भी, नौकरीपेशा लोगों के लिए टैटू बनवाने के लिए सबसे अच्छी जगह बांह के ऊपरी हिस्से, कंधे, छाती या पीठ ही हैं क्योंकि ये जगहें कवर हो जाती हैं.
-
आपके प्रोमोशन को क्या चीज हानि पहुंचा सकती है?
आप कैसे दिखते हैं
- उत्तेजक कपड़े: 44%
- बिना आयरन किए कपड़े या ढीला-ढाला बॉडी लैंग्वेज: 43%
- अपरंपरागत पियरसिंग: 32% - बहुत ही कैजुअल कपड़े: 27% - टैटू: 27%
अन्य कारण: बड़े ही कैजुअल ढ़ंग का बाल कटवाना, चेहरे पर बाल, सांस में बदबू, तेज गंध वाली इत्र, बहुत ज्यादा मेकअप
-
अपने व्यवहार पर ध्यान दें -
- नकारात्मक या निराशावादी दृष्टिकोण: 62%
- रोजाना ऑफिस देर से पहुंचना: 62%
- अशिष्ट भाषा का प्रयोग करना: 51%
- हमेशा काम बीच में ही छोड़ देना: 49%
- बहुत बीमार पड़ना: 49%
-
अन्य कारण: गप्पें करना, ऑफिस के टाइम में सोशल मीडिया का खुब प्रयोग करना, काम पर निजी कॉल लेना, सिगरेट पीने के लिए ब्रेक पर जाना.
---------------------------
Courtesy:iChowk (16 मार्च, 2017 04:57 PM)
-
तो आपने देखा कि शरीर पर टैटू बनवाना आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, कॅरियर के लिए भी किस हद तक ख़तरनाक साबित हो सकता है। टैटू आपका भौकाल नहीं, काल बन सकता है। इसलिए जहाँ तक हो सके, शरीर पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए। (समाप्त)
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
मंच नियम a>