साल के पहले ही दिन सो कोल्ड नकली तुक्केबाज टिप्पर फुटबॉल मैं नाकाम
कल साल का पहला दिन था
और रात 11 बजे इंग्लैंड मैं चल रही लीग के 2 मैच थे
1-एवरटोन vs वेस्ट हेम
2- शीफील्ड vs डर्बी काउंटी
इन दोनों मैच मैं एवरटोन ओर डर्बी काउंटी बड़ी टीम थी opposit की तुलना मे ,
बस क्या था तुक्केबाजी की गयी ओर दोनो मैच मै नकली टिप्परों दुवारा बड़ी टीम को बैक करवाया गया ।
वही हवेली वाले मुकेश भाई इन मैचों से दूर रहे और उन्होंने गुड नाईट बोल के मैच से बाहर हो गये।
नतीजा ये रहा कि दोनो बड़ी टीम हार गयी , पंटर लगभग 4 लिमिट रात को माइनस हो गये , इन तुक्केबाजो के कारण ।
बड़े धोखे है इस राह मैं , बाबूजी धीरे चलना , फुटबॉल मैं जरा संभलना ।
केवल सेलीक्टेड मैच खेलने वाले ही जीत सकते , साल के प्रथम दिन ही साबित हो गया कि बड़ी टीम हमेशा नही जीतती।
धन्यवाद