-
-
देखा आपने? इस तरह की भावनात्मक मौत तो भारतीय फिल्मों के एक 'बेचारे शरीफ़ नायक' की होती है! माइकल कोरलियॉन 'बेचारा शरीफ़ नायक' बिल्कुल नहीं था- वह एक बहुत ही बड़ा खतरनाक डॉन था। अतः हमने निर्णय लिया कि माइकल कोरलियॉन की साधारण मृत्यु को एक असाधारण मृत्यु में परिवर्तित करके द गॉडफ़ादर श्रृंखला की कहानी को आगे बढ़ाया जाए। अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म द गॉडफादर भाग - III के अन्तिम दृश्य में द गॉडफ़ादर श्रृंखला के मुख्य पात्र माइकल कोरलियॉन को कुर्सी से नीचे गिरता हुआ दिखाया गया था जिससे यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं था कि वह मरकर कुर्सी से नीचे गिरा या बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिरा? फ़िल्म में माइकल कोरलियॉन की सांकेतिक मृत्यु का पूरा फ़ायदा उठाते हुए हमने माइकल कोरलियॉन को ज़िन्दा रखना ही बेहतर समझा जिससे द गॉडफ़ादर श्रृंखला की कहानी को आगे बढ़ाया जा सके। लेखक मार्क विनगार्डनर ने द गॉडफ़ादर श्रृंखला के अन्तिम उपन्यास द गॉडफ़ादर्स रिवेंज के अन्त में लिखा है-
कॉनी अपने भाई माइकल कोरलियॉन से बताती है कि उसकी अल्पकालिक गर्लफ्रेंड रीटा डुआल के साथ उसके भाई फ्रेडो कोरलियॉन का एक अनैतिक बच्चा है।
हमें उपन्यास के अन्त में माइकल कोरलियॉन की अल्पकालिक गर्लफ्रेंड रीटा डुआल का सन्दर्भ कुछ दमदार लगा जिसकी बदौलत द गॉडफ़ादर श्रृंखला की कहानी को रोचक ढंग से आगे बढ़ाया जा सकता था।
-
फिर क्या था? हमने आनन-फानन में द गॉडफ़ादर श्रृंखला की अगली कहानी का नाम द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ घोषित कर दिया। द गॉडफ़ादर श्रृंखला के अधिकांश मुख्य पात्रों की मृत्यु हो जाने के कारण हमें यह भी घोषित करना पड़ा कि यह कहानी मारियो प्युज़ो द्वारा रचित कोरलियॉन परिवार के पात्रों पर आंशिक रूप से आधारित है। मज़ेदार बात यह है कि द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ से अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म द गॉडफादर भाग - III का अन्तिम दृश्य समाप्त हुआ था। कहने का तात्पर्य यह है कि अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म द गॉडफादर भाग - III के अन्तिम दृश्य में माइकल कोरलियॉन को कुर्सी से नीचे गिरता हुआ दिखाया गया था। अतः द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी के आरम्भ में यह दिखाया जाएगा कि माइकल कोरलियॉन के कुर्सी से नीचे गिरते ही उसकी बहन कॉनी और तमाम लोग दौड़कर आ जाते हैं, एम्बुलेंस भी आ जाती है और माइकल कोरलियॉन को अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। अगले ही दृश्य में माइकल कोरलियॉन के स्वास्थ्य में सुधार होता है और उसकी बहन कॉनी अपने भाई माइकल कोरलियॉन से बताती है कि उसकी अल्पकालिक गर्लफ्रेंड रीटा डुआल के साथ उसके भाई फ्रेडो कोरलियॉन का एक अनैतिक बच्चा है। इस प्रकार हमने लेखक मार्क विनगार्डनर द्वारा लिखित उपन्यास द गॉडफ़ादर्स रिवेंज के अन्तिम दृश्य को भी द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी की शुरूआत में ही उठा लिया है। माइकल कोरलियॉन कल्पनालोक में अपने को रीटा डुआल के साथ देखता है। बता दें कि द गॉडफ़ादर की मूल कहानी में माइकल कोरलियॉन ने अपने बड़े भाई फ्रेडो कोरलियॉन की हत्या करवा दी थी, जिसके कारण वह बहुत दुःखी रहता है। द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में हमने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि फ्रेडो कोरलियॉन मरा नहीं, बल्कि ज़िन्दा है और छिपकर रह रहा है।
-
द गॉडफ़ादर श्रृंखला की कहानी होने के बावजूद द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी एकदम अलग-थलग लगेगी। द गॉडफ़ादर के मूल लेखक मारियो प्युज़ो ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि माइकल कोरलियॉन के बाप डॉन वीटो कोरलियॉन का कोई गुप्त रहस्य भी हो सकता है जो आगे चलकर माइकल कोरलियॉन की रहस्यमई मौत का कारण भी बन सकता है।
-
पाठकों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि अँग्रेज़ी की 'गरिमा' बनाए और बचाए रखने के लिए हमने द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में सेक्स का मसाला मुगदर से कूट-कूट कर भरा है। द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी की शुरूआत में जब कॉनी कोरलियॉन अपने भाई माइकल कोरलियॉन से रीटा डुआल के बारे में बताती है तो माइकल कोरलियॉन कल्पनालोक में अपने को रीटा डुआल के साथ आलिंगनबद्ध और चुम्बनरत अवस्था में देखता है। चुम्बन देने के उपरान्त रीटा डुआल हँसते हुए माइकल कोरलियॉन से कहती है- 'प्यार तुम के ऐडम्स से करते हो और सेक्स रीटा डुआल के साथ करते हो! ये कैसा प्यार है तुम्हारा?'
-
पाठकों को आगे यह जानकर बड़ी निराशा होगी कि अँग्रेज़ी की 'गरिमा' बनाए और बचाए रखने के लिए द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में सेक्स का मसाला मुगदर से कूट-कूट कर भरे जाने के बावजूद भी कुछ दृष्टिगोचर होने वाला नहीं है, क्योंकि यहाँ पर द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ का सिर्फ़ कथानक (Plot) ही प्रकाशित किया जाएगा और कथानक में विस्तारपूर्वक विवरण देने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं होती।
-
द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में द गॉडफ़ादर श्रृंखला के जिन पात्रों का उपयोग किया गया है उनका विवरण निम्न है-
1. माइकल कोरलियॉन (गॉडफ़ादर)
2. वीटो कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन का पिता और पूर्व गॉडफ़ादर)
3. के ऐडम्स (माइकल कोरलियॉन की पत्नी)
4. एंटोनी कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन का पुत्र)
5. मेरी कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन की पुत्री)
6. रीटा डुआल (माइकल कोरलियॉन की चहेती प्रेमिका)
7. कॉनी कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन की छोटी बहन)
8. फ्रेडो कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन का बड़ा भाई)
9. विसेन्ट कोरलियॉन (माइकल कोरलियॉन के बड़े भाई सोनी कोरलियॉन का अवैध पुत्र)
10. विक्टर रिज़्ज़ी (कॉनी कोरलियॉन का बड़ा पुत्र)
11. माइकल रिज़्ज़ी (कॉनी कोरलियॉन का छोटा पुत्र)
-
द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जिन नए पात्रों का समावेश किया गया है उनका विवरण निम्न है-
1. सैम ऐंडोलिनी
2. जैक ऐंडोलिनी
3. रूथ डुआल
4. अल्बर्ट डिसूजा
5. मार्क श्वार्जनेगर
6. सारा पार्कर
7. पीटर होम्स
8. सैंडी वायड
किसी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए नए पात्रों का समावेश करना कोई नई बात नहीं है। लेखक मार्क विनगार्डनर ने भी द गॉडफ़ादर श्रृंखला के उपन्यासों में नए पात्रों का समावेश किया है।
-
पाठकों के दिमाग़ में यह यक्ष-प्रश्न ज़रूर उठ रहा होगा कि माइकल कोरलियॉन की पुत्री मेरी कोरलियॉन तो मर चुकी है। तो क्या मेरी कोरलियॉन फिर से ज़िन्दा हो गई या फिर उसकी कोई पूर्वकथा (Back story) भी है जिसका उल्लेख द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ में किया जाएगा? तो बता दें कि मेरी कोरलियॉन न तो ज़िन्दा हुई और न ही उसकी कोई पूर्वकथा है। द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ में इस बात का खुलासा किया गया है कि के ऐडम्स की जुड़वाँ बेटियाँ पैदा हुई थीं। के ऐडम्स ने अपनी दोनों जुड़वाँ बेटियों का नाम मेरी कोरलियॉन ही रखा था और माइकल कोरलियॉन से जुड़वाँ बेटियाँ पैदा होने की बात छिपा ली थी। यहाँ पर एक प्रश्न और उठता है। वह यह कि क्या द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में फ्रेडो कोरलियॉन की तरह मेरी कोरलियॉन को भी ज़िन्दा नहीं किया जा सकता था? तो इसका उत्तर यह है कि फ़िल्म में मेरी कोरलियॉन की मृत्यु को स्पष्ट रूप से चित्रित किया गया है, जबकि फ्रेडो कोरलियॉन की मृत्यु प्रतीकात्मक (Symbolic) है।
-
पाठकों के मन में यह शंका भी उठ रही होगी कि क्या द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की कहानी में मारधाड़, गोली-बारी, दादागीरी वगैरा-वगैरा सब कुछ ख़त्म हो जाएगा? तो इसका जवाब ये है कि ऐसा कभी नहीं होगा, क्योंकि मारधाड़, गोली-बारी, दादागीरी वगैरा-वगैरा तो द गॉडफ़ादर श्रृंखला की कहानियों का मुख्य थीम है। अतः इसे बदला नहीं जा सकता। पाठकों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ की शुरूआत में ही अस्पताल के बाहर धड़ाधड़ गोलियाँ चलतीं हैं और विंसेन्ट कोरलियॉन आकर कॉनी कोरलियॉन से बताता है कि हमला हुआ है।
अब आगे पढ़िए द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ के कथानक (Plot) को-
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules