-
-
द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़
विस्तृत कथानक
पुरानी यादों में खोया हुआ दुःखित गॉडफ़ादर माइकल कोरलियॉन लॉन में कुर्सी पर बैठा हुआ है। माइकल कोरलियॉन अचानक कुर्सी से नीचे ज़मीन पर गिर जाता है। माइकल कोरलियॉन को कुर्सी से नीचे ज़मीन पर गिरते हुए कॉनी कोरलियॉन देख लेती है और घबड़ाई हुई भागती हुई माइकल कोरलियॉन के पास पहुँचती है। उसी समय कई लोग सहायता के लिए भागे-भागे आते हैं और माइकल कोरलियॉन के चारों ओर खड़े हो जाते हैं। उसी समय एम्बुलेंस भी पहुँच जाती है। माइकल कोरलियॉन को लेकर सायरन बजाती हुई एम्बुलेंस तेज़ी से सड़क पर भागती है और थोड़ी देर बाद वीटो कोरलियॉन हॉस्पिटल के प्रांगण में प्रवेश करती है।
Last edited by superidiotonline; 03-04-2021 at 12:41 PM.
-
अस्पताल में बिस्तर पर लेटे माइकल कोरलियॉन से कॉनी कोरलियॉन बताती है कि डॉक्टर ने कहा है कि चिन्ता करने की कोई बात नहीं है। बस डॉक्टर ने आपको अधिक सोचने से मना किया है। माइकल कोरलियॉन दुःखित स्वर में कहता है कि वह अपनी प्रेमिका और पत्नी के ऐडम्स को कैसे भूल सकता है? माइकल कोरलियॉन को कॉनी कोरलियॉन समझाती है कि वह तन्हा है इसलिए उसे के ऐडम्स की बहुत याद आती है। इसलिए उसे अपनी तन्हाई का इलाज करना चाहिए। माइकल कोरलियॉन कहता है कि वह तन्हा कहाँ है? उसके साथ कॉनी है, विंसेन्ट है और दूसरे तमाम लोग हैं। कॉनी कोरलियॉन कहती है कि एक हज़ार क्या एक लाख लोग मिलकर भी उसकी तन्हाई को नहीं दूर कर सकते, मगर अकेली मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल ज़रूर उसकी तन्हाई को काफी हद तक दूर कर सकती है। मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल का नाम सुनकर माइकल कोरलियॉन कल्पनालोक में डूब जाता है और अपने को मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल के साथ आलिंगनबद्ध और चुम्बनरत अवस्था में देखता है। चुम्बन के उपरान्त मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल हँसते हुए माइकल कोरलियॉन से कहती है- 'प्यार तुम के ऐडम्स से करते हो और सेक्स रीटा डुआल के साथ करते हो! ये कैसा प्यार है तुम्हारा?' माइकल कोरलियॉन कल्पनालोक में आगे देखता है कि मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल आदमकद शीशे के सामने खड़ी अपना मेकअप ठीक कर रही है और वह पीछे से आकर मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल को जबरदस्ती आलिंगनबद्ध कर लेता है। मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल उसके आलिंगन से छूटने के लिए कसमसाने लगती है। माइकल कोरलियॉन कल्पनालोक से बाहर आकर कॉनी कोरलियॉन से कहता है कि वह बहुत बड़ा पापी है। उसने मार्ग्रेट रीटा डुआल के साथ ज़ोर-जबरदस्ती की थी। उसने अपने बड़े भाई फ्रेडो कोरलियॉन की हत्या करवाई। उसने अपने माँ-बाप की सन्तान की हत्या करवाई। उससे बड़ा नीच इंसान इस धरती पर कोई नहीं है। कॉनी कोरलियॉन माइकल कोरलियॉन को सान्त्वना देते हुए बताती है कि फ्रेडो कोरलियॉन से मार्ग्रेट 'रीटा' डुआल की एक अवैध सन्तान भी है। वह चाहे तो उस सन्तान का गॉडफ़ादर बनकर अपने पापों का प्रायश्चित कर सकता है। माइकल कोरलियॉन खुश हो जाता है। उसी समय एक नर्स आकर माइकल कोरलियॉन को फूलों का एक गुलदस्ता देकर बताती है कि आपको देने के लिए कोई दे गया है। माइकल कोरलियॉन देखता है कि फूलों के गुलदस्ते पर एक काग़ज़ चिपका हुआ है जिस पर लिखा है- गेट वेल सून, मिस्टर ऐंडोलिनी.. माइकल कोरलियॉन चौंक जाता है और कॉनी कोरलियॉन से कहता है कि आखिर वो शख़्स कौन है जिसे यह राज़ पता है कि उसका असली उपनाम कोरलियॉन नहीं, ऐंडोलिनी है। कॉनी कोरलियॉन चिन्तित होकर कहती है कि ऐसा तो नहीं किसी दुश्मन ने इसे भेजा हो। माइकल कोरलियॉन कहता है कि उसने अपने सारे दुश्मनों को ख़त्म कर दिया है और अब कोई ऐसा दुश्मन नहीं बचा जो उससे पंगा ले सके। उसी समय अस्पताल के बाहर से गोलियाँ चलने की आवाज़ आती है। विंसेन्ट कोरलियॉन हाथ में रिवॉल्वर लिए भागा-भागा आता है और बताता है कि हमला हुआ है। चिन्ता करने की कोई बात नहीं है। हमारे आदमी बराबर जवाब दे रहे हैं। कहते हुए विंसेन्ट कोरलियॉन तेज़ी से बाहर निकल जाता है। माइकल कोरलियॉन कॉनी कोरलियॉन से कहता है कि अचानक इतना बड़ा दुश्मन कहाँ से पैदा हो गया? माइकल कोरलियॉन जेब में हाथ डालकर रिवॉल्वर निकाल लेता है और तेज़ी से बाहर की ओर भागता है। कॉनी कोरलियॉन माइकल कोरलियॉन के पीछे-पीछे भागती है। पार्श्व से गॉडफ़ादर का स्वर कई बार उभरता है।
Last edited by superidiotonline; 04-04-2021 at 05:25 PM.
-
पाठकों से हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म द गॉडफादर भाग - III के अन्त से द गॉडफादर्स' स्क्वीज़ की कहानी शुरू होती है। लेखक मार्क विनगार्डनर द्वारा लिखित गॉडफ़ादर श्रृंखला के अन्तिम उपन्यास द गाडफ़ादर्स रिवेंज के अन्तिम दृश्य को भी द गॉडफादर्स' स्क्वीज़ की कहानी की शुरूआत में ही स्थापित कर दिया गया है। पाठकगण द गॉडफादर्स' स्क्वीज़ की कहानी को अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म द गॉडफादर भाग - III के आगे की फ़िल्मी कहानी समझकर पढ़ें, क्योंकि द गॉडफादर्स' स्क्वीज़ में मार्क विनगार्डनर द्वारा लिखित उपन्यासों द गाडफ़ादर रिटर्न्स और द गाडफ़ादर्स रिवेंज की सभी बातों का समावेश नहीं किया गया है। गैंगेस्टर विधा की कहानी होने के कारण द गॉडफादर्स' स्क्वीज़ की कहानी की शुरूआत में ही धड़ाधड़ गोलियाँ चलने लगी हैं। अब पढ़िए आगे की कहानी-
-
वीटो कोरलियॉन हॉस्पिटल के बाहर काला कपड़ा पहने एक दर्जन लोग धड़ाधड़ गोलियाँ चला रहे हैं। विंसेन्ट कोरलियॉन और उसके आदमी भी बराबर गोलियाँ चला रहे हैं। उसी समय माइकल कोरलियॉन भी वहाँ पहुँच जाता है और धड़ाधड़ गोलियाँ चलाने लगता है। विंसेन्ट कोरलियॉन और माइकल कोरलियॉन की गोलियों से कई दुश्मन मारे जाते हैं। अपने आपको कमज़ोर पड़ता देखकर काला कपड़ा पहने आदमी कार में बैठकर वहाँ से भागने लगते है। विंसेन्ट कोरलियॉन अपनी कार से उनका पीछा करता है। माइकल कोरलियॉन से कॉनी कोरलियॉन कहती है कि कई बदमाश मारे गए हैं। माइकल कोरलियॉन मरे हुए बदमाशों को सलामी देते हुए कहता है कि वफ़ादार सबसे पहले मारा जाता है। मरे हुए बदमाशों के परिवार को गॉडफ़ादर की ओर से आर्थिक मदद हमेशा की तरह पहुँचा दी जाए। उसी समय काला कपड़ा पहना हुआ एक आदमी छिपकर माइकल कोरलियॉन की ओर गोली चलाता है। उधर से गुजर रहा जैक एंडोलिनी देख लेता है और धक्का देकर माइकल कोरलियॉन को बचा लेता है। गोली जैक एंडोलिनी के हाथ में लग जाती है। माइकल कोरलियॉन गोली चलाकर काला कपड़ा पहने हुए आदमी को मार देता है। माइकल कोरलियॉन के इशारे पर जैक एंडोलिनी को वीटो कोरलियॉन हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया जाता है।
-
विंसेन्ट कोरलियॉन बहुत दूर तक बदमाशों की कार का पीछा करता है और एक-एक करके कई बदमाशों को मार देता है। अन्तिम लम्बा-चौड़ा भयानक बदमाश जान बचाने के लिए कार से कूदकर पैदल भागता है। विंसेन्ट कोरलियॉन भी अपनी कार से कूदकर लम्बे-चौड़े भयानक बदमाश पीछा करते हुए उसे पकड़ लेता है। लम्बा-चौड़ा भयानक बदमाश जूडो-कराटे का दाँव-पेंच प्रयोग करता है, किन्तु विंसेन्ट कोरलियॉन भी जूडो-कराटे के दाँव-पेंच का प्रयोग करते हुए लम्बे-चौड़े भयानक बदमाश को परास्त कर देता है तथा उससे यह जानने में कामयाब हो जाता है कि वे सभी डाॅन अल्बर्ट डिसूजा के आदमी हैं और उनका उद्देश्य अस्पताल में घुसकर माइकल कोरलियॉन को जान से मार देना था। अल्बर्ट डिसूजा के बारे में पूछने पर लम्बा-चौड़ा भयानक बदमाश बताता है कि अल्बर्ट डिसूजा को आज तक किसी ने नहीं देखा। सारी जानकारी उगलवाने के बाद विंसेन्ट कोरलियॉन लम्बे-चौड़े भयानक बदमाश को गोली मार देता है।
-
वीटो कोरलियॉन हॉस्पिटल में भर्ती माइकल कोरलियॉन कॉफ़ी पी रहा है। विंसेन्ट कोरलियॉन आकर बताता है कि डाॅन अल्बर्ट डिसूजा ने हमला करवाया था और अल्बर्ट डिसूजा को न कोई जानता है, न पहचानता है। यह सुनकर माइकल कोरलियॉन चौंक जाता है और कहता है कि हमारी जानकारी में आए बिना यू०एस० में अल्बर्ट डिसूजा नाम का नया डाॅन रातों-रात कैसे पैदा हो गया? माइकल कोरलियॉन शेरिफ़ से फ़ोन पर बात करके डाॅन अल्बर्ट डिसूजा के बारे में पूछता है, किन्तु शेरिफ़ भी अल्बर्ट डिसूजा नामक किसी डाॅन को जानने से इंकार कर देता है। माइकल कोरलियॉन विचारमग्न होकर विंसेन्ट कोरलियॉन से कहता है कि हमें सावधान रहना होगा। जरायम की दुनिया में इतना बड़ा डाॅन रातों-रात पैदा नहीं होता। ज़रूर यह किसी पुराने डाॅन के वारिसों की करतूत है जो अपना असली पहचान छिपाकर अल्बर्ट डिसूजा के छद्म नाम से हमारे ऊपर हमला करवा रहा है। उसी समय हाथ में पट्टी बाँधे हुए जैक एंडोलिनी वहाँ पर आता है। माइकल कोरलियॉन विंसेन्ट कोरलियॉन से बताता है कि अगर आज इस शख़्स ने मेरी जान न बचाई होती तो मैं ज़िन्दा न होता। माइकल कोरलियॉन जैक एंडोलिनी को बख़्शीश देना चाहता है किन्तु 'जान अनमोल है। इसलिए मैं जान बचाने की कीमत नहीं लिया करता'- कहकर जैक एंडोलिनी वहाँ से चला जाता है। माइकल कोरलियॉन आश्चर्यचकित रह जाता है।
-
एक काली कार आकर एक रेस्टोरेंट के सामने रुकती है और ड्राइविंग सीट से उतरकर विंसेन्ट कोरलियॉन रेस्टोरेंट की ओर बढ़ता है। उसी समय रेस्टोरेंट का शीशे का दरवाज़ा खुलता है और मेरी कोरलियॉन बाहर आती है। विंसेन्ट कोरलियॉन मेरी कोरलियॉन को देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है और कल्पनालोक में वह अपने आपको मेरी कोरलियॉन के साथ देखता है तथा बाद में उसे गोली लगकर मरता हुआ देखता है और सोचता है कि ये तो बिल्कुल मेरी कोरलियॉन जैसी लगती है। मेरी कोरलियॉन कार में बैठकर वहाँ से जाने लगती है। विंसेन्ट कोरलियॉन अपनी कार से मेरी कोरलियॉन की कार का पीछा करने लगता है। मेरी कोरलियॉन समझ जाती है कि उसकी कार का पीछा हो रहा है। मेरी कोरलियॉन अपनी कार को एक सुनसान रास्ते पर डाल देती है। मेरी कोरलियॉन सुनसान रास्ते पर थोड़ी दूर आगे जाकर कार रोक देती है और कार से नीचे उतरती है। विंसेन्ट कोरलियॉन भी अपनी कार रोककर कार से उतरता है। मेरी कोरलियॉन अपनी जैकेट उतारकर फेंक देती है जिससे उसका खूबसूरत शरीर प्रदर्शित होता है। मेरी कोरलियॉन फ़्लाइंग किस उड़ाते हुए अपने दोनों हाथों से इशारा करके विंसेन्ट कोरलियॉन को अपने पास बुलाती है। विंसेन्ट कोरलियॉन अचम्भित अवस्था में जैसे ही मेरी कोरलियॉन की ओर बढ़ता है मेरी कोरलियॉन जूडो-कराटे के तमाम दाँव-पेंचों का प्रदर्शन करती है। विंसेन्ट कोरलियॉन बिना डरे धीरे-धीरे मेरी कोरलियॉन की ओर बढ़ता है। मेरी कोरलियॉन जूडो-कराटे के दाँव-पेंचों का उपयोग करके विंसेन्ट कोरलियॉन पर हमला करती है। विंसेन्ट कोरलियॉन विरोध नहीं करता और उसके मुँह से खून निकलने लगता है। मेरी कोरलियॉन विंसेन्ट कोरलियॉन को ज़मीन पर गिराकर उसके ऊपर चढ़ जाती है और उसे थप्पड़ मारते हुए पूछती है कि वह उसका पीछा क्यों कर रहा था? उसी समय एक लाल कार उधर से गुजरती है जिसमें कुछ लोफ़र गुंडे बैठे हुए हैं। एक लोफ़र गुंडा विंसेन्ट कोरलियॉन को पिटता हुआ देखकर अपने साथियों से कहता है कि लड़की तो बड़ी मस्त और तेज़-तर्रार है। चलो, आज पार्टी करते हैं। लाल कार आगे जाकर रुक जाती है और फिर रिवर्स में पीछे आकर रुकती है। लाल कार से सात लोफ़र गुंडे नीचे उतरते हैं। एक लोफ़र गुंडा मेरी कोरलियॉन को ललकारते हुए कहता है कि अकेले लड़के को पाकर इस तरह से कूटना महापाप है। दम है तो हमसे टकरा कर देख, बुलबुल। दूसरा लोफ़र गुंडा मेरी कोरलियॉन का हाथ पकड़कर घसीटता है। मेरी कोरलियॉन जूडो-कराटे के तमाम दाँव-पेंचों का उपयोग करती है, किन्तु सात लोफ़र गुंडों के आगे उसकी एक नहीं चलती। लोफ़र गुंडे मैरी कोरलियॉन को घसीटकर अपनी कार की ओर ले जाते हैं। विंसेन्ट कोरलियॉन उठकर खड़ा हो जाता है और पूछता है कि लड़की को कहाँ ले जा रहे हो? एक लोफ़र गुंडा जवाब देता है कि लड़की तेरे बस की नहीं है। इसलिए वे लड़की को मम्मी बनाने के लिए ले जा रहे हैं। विंसेन्ट कोरलियॉन लोफ़र गुंडे के मुँह पर एक घूँसा जड़कर कहता है कि मम्मी तो अभी तुम लोगों को याद आएगी। लोफ़र गुंडे लाल कार से ख़तरनाक हथियार बाहर निकाल लेते हैं। विंसेन्ट कोरलियॉन और लोफ़र गुंडों में भयानक लड़ाई होती है। विंसेन्ट कोरलियॉन जूडो-कराटे के दाँव-पेंचों का उपयोग करके सभी लोफ़र-गुंडों को बुरी तरह मारता है। मेरी कोरलियॉन आश्चर्यपूर्वक विंसेन्ट कोरलियॉन को लड़ते हुए देखती है। मार खाकर जान बचाने के लिए लोफ़र गुंडे लाल कार में बैठकर वहाँ से भाग जाते हैं। विंसेन्ट कोरलियॉन मेरी कोरलियॉन की ओर बढ़ता है। मेरी कोरलियॉन थर-थर काँपने लगती है। मेरी कोरलियॉन को थर-थर काँपता हुआ देखकर विंसेन्ट कोरलियॉन कहता है कि उसे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वह अकेला है और वह उसे अच्छी तरह से पीट लेती है। विंसेन्ट कोरलियॉन ज़मीन पर लेट जाता है और मेरी कोरलियॉन से कहता है कि वह उसके ऊपर चढ़कर थप्पड़ मारते हुए अपनी पूछताछ शुरू करे कि वह उसका पीछा क्यों कर रहा था? मेरी कोरलियॉन मुँह बनाती हुई खड़ी रहती है, किन्तु विंसेन्ट कोरलियॉन के डपटने के बाद उसकी छाती पर चढ़कर धीरे-धीरे चपत लगाती हुई मरी हुई आवाज़ में पूछती है कि वह उसका पीछा क्यों कर रहा था? विंसेन्ट कोरलियॉन कहता है कि उसकी पिटाई में अब वो मज़ा नहीं रह गया है। अचानक मेरी कोरलियॉन की नज़र विंसेन्ट कोरलियॉन के गले में पहने हुए लॉकेट पर पड़ती है जो अब खुल चुका है और उसमें मेरी कोरलियॉन का छोटा सा चित्र है। मैरी कोरलियॉन आश्चर्यपूर्वक विंसेन्ट कोरलियॉन से पूछती है कि उसका चित्र उसके पास कैसे आया? विंसेन्ट कोरलियॉन बताता है कि वह उसका नहीं, उसकी गर्लफ्रेंड मैरी का चित्र है जो अब मर चुकी है और देखने में हुबहू उसी की तरह लगती है। मैरी कोरलियॉन आश्चर्यपूर्वक कहती है कि यह कैसा संयोग है कि उसका नाम भी मैरी है। विंसेन्ट कोरलियॉन मैरी कोरलियॉन की आँखों में झाँकते हुए कहता है कि लगता है- ऊपर वाले ने हम दोनों को एक-दूसरे के लिए बनाया है। एक मैरी को अपने पास बुला लिया और बिल्कुल उसके जैसी दूसरी मैरी को मेरे पास भेज दिया। मैरी कोरलियॉन भावुक होकर विंसेन्ट कोरलियॉन से लिपट जाती है और कहती है कि अगर तुम न होते तो वो गुंडे बदमाश मिलकर आज मुझे मम्मी बना देते। विंसेन्ट कोरलियॉन मैरी कोरलियॉन के होठों पर अपना होंठ रख देता है। विंसेन्ट कोरलियॉन और मैरी कोरलियॉन बहुत देर तक आलिंगनबद्ध और चुम्बनरत अवस्था में रहते हैं और फिर दोनों कार की पिछली सीट पर चले जाते हैं जहाँ पर दोनों आपस में शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं जिसके प्रतीकात्मक रूप में कार ऊपर-नीचे ज़ोरों से हिलती है।
-

द गॉडफ़ादर्स' स्क्वीज़ का एक रोमांटिक दृश्य
-
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules