इस लेख को पढ़ने के बाद पाठकों को यह बात बड़ी अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी कि एक्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर्स में सेक्स लाइफ़ मैनेज करने जैसी कोई बात होती ही नहीं। कुछ मामलों में लोगों की यह शिकायत भी हो सकती है कि 'भाव खिलाना' तो दूर की कौड़ी है, महर्षि वात्स्यायन का 'अचूक उपाय' भी बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। यदि ऐसा है तो इसका मतलब यह है कि रिश्तों में दरार आए काफी समय बीत चुका है और दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। अब अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी के सोशल मीडिया अकाउण्ट पर रातों-रात छापा मारिए। सोशल मीडिया अकाउण्ट में यदि आपको कहीं पर 'मेरे क्षणिक आनन्द की चाभी' जैसा वाक्य लिखा दिख जाए तो तत्काल समझ जाइए कि दाल में काला यहीं है, क्योंकि सांकेतिक भाषा में 'वन/मल्टिपल नाइट स्टैंड' को ऐसा ही कहा जाता है। अब आपको वर्ष 2022 में लोकार्पित अँग्रेज़ी फ़ीचर फ़िल्म 'डीप वाटर (Deep Water)' अवश्य देखना चाहिए।