माह जून वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ट प्रयोक्ता :- fullmoon
सदस्य fullmoon को माह जून वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ट प्रयोक्ता घोषित किया जाता है |फुलमून जी मंच के उन सदस्यों में से हैं जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है |नवागत से लेकर नियामक तक जिसने भी मंच पर थोडा भी समय दिया है वो इनके नाम से अवश्य ही परिचित होगा |हालाँकि इन्होने मंच पर अधिक सूत्रों का निर्माण नहीं किया है फिर भी इनके तीन सूत्रों "कुछ विवादित और प्रतिबंधित फ़िल्में","महान शायरों के चंद शेर" एवं "अन्तर्वासना फोरम का इतिहास:मेरे साथ" के विषय में मैं बस यही कहना चाहूँगा कि ये सूत्र मंच के स्तम्भ हैं | विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहकर ही अपनी बात कहना इनकी विशेषता है |
फोरम प्रबंधन फुलमून जी से इसी उत्साह के साथ निरंतर सहयोग की अपेक्षा करता है |
धन्यवाद ।